Surprise Me!

Kashmir के मैदानी इलाकों और Dal Lake में दिखी बर्फ की मोटी चादर

2024-12-21 11 Dailymotion

जम्मू-कश्मीर: आज सुबह श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि 1974 के बाद से सबसे ठंडी रात दर्ज की गई है। कश्मीर के अन्य मैदानी इलाकों में भी बर्फ की मोटी चादर देखने को मिली। वहीं, कई पहाड़ी इलाकों में मैदानी इलाकों की तुलना में मौसम थोड़ा गर्म रहा। श्रीनगर में कड़ाके की सर्दी के कारण डल झील के बड़े हिस्से में बर्फ जम गई है। झील के किनारे और इसके अंदर कई स्थानों पर बर्फ की मोटी परत बन गई है, जिससे ये दृश्य बेहद आकर्षक बन गए हैं।<br /><br />#jammukashmir #jammu #kashmir, #winterseason #snowfall #winter #dallake #dal #kashmirbeauty

Buy Now on CodeCanyon