कुवैत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय दौरे पर कुवैत पहुंच गए हैं। उनका भारतीय समुदाय के लोगों ने भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "आज कुवैत भारत का बहुत अहम ऊर्जा और व्यापार सहयोगी है। कुवैत की कंपनियों के लिए भी भारत एक बड़ा निवेश गंतव्य है। मुझे याद है कि क्राउन प्रिंस ने न्यूयॉर्क में हमारी मुलाकात के दौरान एक कहावत का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि जब आप जरूरत में हों तो भारत आपका गंतव्य है। भारत और कुवैत के नागरिकों ने संकट काल में भी एक-दूसरे की हमेशा मदद की है...।"<br /><br />#PMModi #NarendraModi #KuwaitPMModiKuwaitVisit #NarendraModiKuwaitVisit #IndiaKuwaitRelationship