Surprise Me!

चुनावी बदलाव को लेकर Fakhrul Hasan Chand ने BJP पर साधा निशाना

2024-12-22 9 Dailymotion

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने यूपीपीसीएस की परीक्षा को लेकर कहा कि पीसीएस की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से बिना किसी रुकावट के हो। जयराम रमेश के बयान पर फखरुल ने कहा कि विपक्ष इस बात को पूछ रहा अगर जनता किसी बात को पूछना चाहती तो वो उसका अधिकार हमने किसे और कितना वोट दिया ये जनता के जानने का अधिकार है लेकिन बीजेपी पारदर्शिता से बचना चाहती है। अवैध घुसपैठियों के खिलाफ चल रही जांच पर कहा कि बीजेपी की कोई नीति नहीं है। घुसपैठिए बीजेपी को वोट देने लगे तो वो ये मुद्दा भूल जाएगी। बाराबंकी से सपा विधायक के बयान पर कहा कि सपा हमेशा मुद्दों की राजनीति करती है हम व्यक्तिगत टिप्पणी पर न विश्वास करते हैं न उस पर टिप्पणी करते हैं। विधायक जी ने किस संदर्भ में बात कही हम नहीं बता सकते।<br /><br />#Fakhrulhasanchand #Samajwadiparty #uppcs #jairamramesh #bjp #infiltrators #amitshah

Buy Now on CodeCanyon