Surprise Me!

G7 Shikhar Summit में मुझे Pop Francis से मिलने का अवसर मिला: Narendra Modi

2024-12-23 8 Dailymotion

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के कैथोलिक बिशप सम्मेलन द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह के दौरान एक सभा को संबोधित किया। यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री मोदी भारत में कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, इस साल की शुरुआत में, इटली में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान, मुझे पोप फ्रांसिस से मिलने का अवसर मिला। पिछले तीन वर्षों में यह हमारी दूसरी मुलाकात थी। मैंने उन्हें भारत आने का निमंत्रण भी दिया। इसी तरह, सितंबर में, न्यूयॉर्क की अपनी यात्रा के दौरान, मैंने पिएत्रो पारोलिन से मुलाकात की।<br /><br />#PMModi #ChristmasCelebration #CatholicBishopsConference #PopeFrancis #PietroParolin

Buy Now on CodeCanyon