Surprise Me!

J&K: Mendhar में Indian Army द्वारा दिव्यांगों के लिए विशेष Medical Camp का आयोजन

2024-12-23 4 Dailymotion

पुंछ/मेंढर: पुंछ जिले के मेंढर सब-डिवीजन में भारतीय सेना ने एलओसी के पास सीमावर्ती क्षेत्रों के दिव्यांगों के लिए एक विशेष लिंब्स और मेडिकल कैंप का आयोजन किया। इस शिविर में विभिन्न गांवों और सीमावर्ती इलाकों से आए दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए माप लिया गया। यह शिविर उन लोगों के लिए एक बड़ा सहारा बना, जिन्होंने पाकिस्तान की गोलाबारी के दौरान अपने अंग गंवाए हैं या सीमा पर माइन विस्फोटों का शिकार हुए हैं। सेना ने उनकी चिकित्सा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस पहल को अंजाम दिया। दिव्यांगों और उनके परिवारों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे जीवन में नई रोशनी देने वाला कदम बताया। स्थानीय निवासियों ने भी भारतीय सेना के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि सेना न केवल सुरक्षा में बल्कि मानवीय सहायता में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है।<br /><br />#IndianArmy #LimbsCamp #DisabilitySupport #MedicalCamp #HumanitarianEfforts

Buy Now on CodeCanyon