Surprise Me!

प्रयागराज में पर्यटन विभाग जमीन से 15 फीट ऊपर बना रहा है डोम सिटी – अमित जौहरी

2024-12-24 6 Dailymotion

प्रयागराज – प्रयागराज में होने वाले 2025 महाकुंभ को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। यूपी में महाकुंभ के लिए डोम सिटी बनाया जा रहा है। डोम सिटी जमीन से 15 फीट ऊपर बसाया जा रहा है । दरअसल पर्यटन विभाग नैनी के अरैल में जमीन से लगभग 15 फीट ऊपर डोम सिटी तैयार कर रहा है। यहां से पर्यटक महाकुंभ का भव्य नजारा देख सकेंगे। खास बात यह है कि सुरक्षा के साथ-साथ कई आधुनिक सुविधाओं के साथ लग्जरी होटल जैसी सुविधा होगी । अमित जौहरी ने बताया कि ये डोम सिटी भारत में पहली बार बनाई जा रही है।<br /><br />#DOMECITY #prayagraj #mahakumbh

Buy Now on CodeCanyon