Surprise Me!

Kalyan-Ambernath की घटना को लेकर Sanjay Raut ने Maharashtra की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

2024-12-26 4 Dailymotion

मुंबई: शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने कल्याण, बीड और परभणी की घटना पर कहा कि कल्याण-अंबरनाथ मुख्यमंत्री के बेटे का क्षेत्र है। इस क्षेत्र में लूटपाट और बलात्कार बढ़ रहे हैं। अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। सांसद अपने क्षेत्र में दौरा नहीं कर रहे। बीड की स्थिति बहुत खराब है। उद्धव ठाकरे जल्द ही बीड और परभणी जाएंगे। मैंने सोशल मीडिया के जरिए फडणवीस को एक वीडियो भेजा है। उन्हें अर्बन नक्सलवाद की चिंता है, लेकिन बीड की स्थिति पर ध्यान नहीं देते।<br /><br />#Sanjayraut #shivsenaubt #Maharashtralawandorder #Devendrafadnavis #kalyan #ambernath

Buy Now on CodeCanyon