IANS Exclusive: अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने वर्क लाइफ बैलेंस के बारे में कहा, हमारे लिए या तो परिवार है या काम, हमारे पास इससे बाहर कोई दुनिया नहीं है। हमारे बच्चे भी इस बात को नोटिस करते हैं और स्वाभाविक रूप से उन्हें इसी तरह से पाला जाता है। अगर आप जो करते हैं उसमें आपको मज़ा आता है तो आपके पास वर्क लाइफ बैलेंस है। किसी को यह देखना चाहिए कि वे कम से कम चार घंटे अपने परिवार के साथ बिताएं।<br /><br />#GautamAdani #AdaniGroup #WorkLifeBalance #AdaniVision #IndianEconomy #Lifestyle