Surprise Me!

PM Modi ने Dr. Manmohan Singh के जीवन की honesty और simplicity को किया याद

2024-12-27 13 Dailymotion

दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया उन्होंने कहा, "डॉ. मनमोहन सिंह का जीवन उनकी ईमानदारी और सादगी का प्रतिबिंब था। वो एक असाधारण सांसद थे और उनकी विनम्रता, सौम्यता और बुद्धिमत्ता उनके संसदीय जीवन की पहचान बन गई। मुझे याद है कि इस साल की शुरुआत में, जब राज्यसभा में उनका कार्यकाल समाप्त हुआ था, तो मैंने कहा था कि एक सांसद के रूप में उनका समर्पण सभी के लिए प्रेरणा है। सत्रों के दौरान, महत्वपूर्ण क्षणों में, वो व्हीलचेयर पर आते थे और अपने संसदीय कर्तव्यों का पालन करते थे। दुनिया भर के प्रतिष्ठित संस्थानों से शिक्षा प्राप्त करने और कई वरिष्ठ सरकारी पदों पर रहने के बावजूद, उन्होंने अपनी विनम्र पृष्ठभूमि के मूल्यों को कभी नहीं भुलाया।"<br /><br />#FormerPMDr.ManmohanSingh #PMModi #parliamentaryduties #governmentpositions #GovernoroftheReserveBank #P.V.NarasimhaRao #condolences #PMModitribute #Dr.ManmohanSingh

Buy Now on CodeCanyon