Surprise Me!

मां के दर्शन के साथ New Year की शुरुआत करने Mata Vaishno Devi के दरबार पहुंचे श्रद्धालु

2024-12-31 17 Dailymotion

कटरा, जम्मू : आज साल 2024 का आखिरी दिन है। श्रद्धालुओं में माता वैष्णो देवी के दर्शन के साथ नए साल के स्वागत की खासी उमंग है। आज हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे हैं। पहाड़ों पर जबरदस्त ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है।<br />मां के दर्शन करने कटरा पहुंचे एक श्रद्धालु ने कहा, "हम यहां दर्शन करने आए हैं और नए साल की शुरुआत माता रानी के चरणों में करेंगे। ये हमारा और हमारे देश का सौभाग्य है...।"<br />एक अन्य श्रद्धालु ने कहा, "हम माता रानी से प्रार्थना करेंगे कि देश में सुख-शांति बनाए रखें, हर घर में खुशियां हों, सबकी मनोकामना पूरी हो...।"<br /><br />#MataVaishnoDevi #Katra #VaishnoDeviTemple #Katra #JammuKashmir #NewYear #NewYear2025

Buy Now on CodeCanyon