Surprise Me!

लाभार्थी बोले, "PM Modi से मिलने की खुशी हम बयां नहीं कर सकते..."

2024-12-31 27 Dailymotion

भुवनेश्वर, ओडिशा : पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर 2024 के अपने खास पलों की झलकियां साझा कीं हैं। इनमें उनके 74वें जन्मदिन पर भुवनेश्वर, ओडिशा का एक भावुक पल शामिल है, जब एक आदिवासी महिला ने उन्हें पारंपरिक ओड़िया मिठाई 'खीर' परोसी थी। इसे खाते हुए पीएम ने अपनी दिवंगत मां को याद किया था और कहा था कि जब उनकी मां जीवित थीं, तो वे अपने जन्मदिन पर उनका आशीर्वाद लेने जाया करते थे। पीएम मोदी की ओर से साझा की गई तस्वीरों में उनके कई ऐतिहासिक और भावनात्मक क्षण शामिल हैं, जैसे पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के साथ उनकी मुलाकात। यहां के लोगों ने पीएम मोदी के साथ इस यादगार मुलाकात के अनुभव को साझा किया है। एक महिला ने कहा, "जब पीएम मोदी यहां आए तो हम इतने खुश थे कि बयां नहीं कर सके। सभी लोग खुश थे। उन्होंने एक बात कही, जिससे हम सब लोग खुश हो गए। उन्होंने कहा कि मुझे अपने जन्मदिन पर अपनी मां की याद आई। उन्होंने खीर खाई तो इतना सम्मान महसूस हुआ कि हम आज तक नहीं भूले...।"<br /><br />#PMModi #Odisha #Bhubaneshwar #PMAwasYojana #PMHousingScheme #NarendraModi<br />

Buy Now on CodeCanyon