Surprise Me!

New Year पर श्रद्धालुओं की भीड़, Kalighat Temple में 4 घंटे लंबा इंतजार

2025-01-01 23 Dailymotion

आज 2025 के पहले दिन देशभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। कोलकाता के कालीघाट मंदिर में आए श्रद्धालु चाहते हैं कि उनका नया साल माँ भवतारिणी (काली) के दर्शन और आशीर्वाद से शुरू हो। कालीघाट मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष विद्युत हलदर से बातचीत में उन्होंने बताया, यह भीड़ सुबह 1 बजे से शुरू हुई थी और मेरी उम्मीद के मुताबिक यह भीड़ रात 1 बजे तक जारी रहेगी। आज पूरे दिन में लगभग 5 लाख लोग मंदिर आए हैं। लाइन में खड़े श्रद्धालुओं को माँ काली के गर्भगृह में पहुँचने में 4 घंटे से ज्यादा समय लग रहा है।<br /><br />#NewYear2025 #Kolkata #KalighatTemple #MaaKali #Devotees #MaaBhavatarini #SpiritualJourney

Buy Now on CodeCanyon