Surprise Me!

Noida ISKCON Temple में New Year की धूम, 1 लाख भक्तों ने लिया दर्शन

2025-01-01 120 Dailymotion

नोएडा: नोएडा के इस्कॉन मंदिर में नववर्ष के अवसर पर दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गई। इस्कॉन मंदिर में लगातार कीर्तन-भजन हो रहे हैं साथ ही आध्यात्मिक मनोरंजन के लिए रॉक शो का आयोजन भी किया गया। मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतारें लगी थीं जिससे इस्कॉन मंदिर का दृश्य कुछ अलग ही था। भक्त हरे कृष्ण, हरे राम की धुन पर नाचते हुए नजर आए। महंत एकांत धाम दास ने बताया कि मंदिर भक्ति के लिए सुबह 4 बजे खोला गया और रात 10:30 बजे तक मंदिर के कपाट खुले रहेंगे। मंदिर प्रशासन ने भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की मदद ली और सभी कार्यक्रम अच्छे से संपन्न हुए।<br /><br />#iskconnoida #NewYear2025 #Bhakti #HareKrishna #SpiritualJourney #NewYearBlessings #Devotees

Buy Now on CodeCanyon