Surprise Me!

बोर्ड परीक्षा के पहले अपनी तैयारी का आकलन करने के लिए प्री वोर्ड परीक्षा एक माध्यम - प्रधानाचार्या आभा तिवारी--

2025-01-03 3 Dailymotion

कैमरे की निगरानी मे चल रही प्री बोर्ड परीक्षा--<br />बोर्ड परीक्षा के पहले अपनी तैयारी का आकलन करने के लिए प्री वोर्ड परीक्षा एक माध्यम - प्रधानाचार्या आभा तिवारी--<br /><br /><br />सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडी कोंच मे प्री बोर्ड परीक्षा कैमरे की निगरानी मे बड़ी सख्ती के साथ सम्पन्न हो रही है।<br />विद्यालय की प्रधानाचार्या आभा तिवारी के निर्देशन मे परीक्षा प्रभारी राजीव राठौर अपने सयहोगी स्टॉफ के साथ कक्षा 10 एबं 12 की प्री बोर्ड परीक्षा नकल विहीन सम्पन्न करा रहे है ।<br />प्री बोर्ड परीक्षा मे प्रधानाचार्या आभा तिवारी ने कहा की बोर्ड परीक्षा मे छात्रा की तैयारी के आकलन हेतु प्री वोर्ड परीक्षा अति महत्वपूर्ण होती है। विद्यालय मे कक्षा 10 एबं 12 की सभी छात्राये परीक्षा मे सम्मिलित हो रही रही है।<br />परीक्षा को सम्पन्न करने एबं सचल दल की भूमिका मे विद्यालय के पंकज बाजपेई, नीतू गर्ग, सरोज खरे, सरला मिश्रा,शैलेन्द्र सिंह, विवेक तिवारी, प्रभा गुप्ता, राजीव राठौर, शिवानी सिंह, आकांक्षा सिंह, ज्योति गुप्ता, रंजना तिवारी, पूजा राठौर, रौली मिश्रा, मनीष अग्रवाल, शुर्ति गुप्ता, वंदना अवस्थी, रवि कुमार, दिव्या मिश्रा, राधा दुबे,विनीत खरे, मृदुल दुबे,सतीश पाण्डेय, सुलभ अग्रवाल, संतुष्टा तिवारी सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित है।<br />

Buy Now on CodeCanyon