Surprise Me!

Sambhal के पौराणिक महत्व और Owaisi के दावे को लेकर बोले DM Rajendra Pensia

2025-01-03 22 Dailymotion

IANS Exclusive: संभल/उत्तर प्रदेश: संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि संभल के तीन कोनों पर तीन शिव मंदिर हैं, चंद्रेश्वर, भुनेश्वर और संभलेश्वर। इसलिए इसे शंभू की नगरी के नाम से जाना जाता है। यहां 19 कूप और 68 मंदिरों सहित कुल 87 दिव्य तीर्थ स्थल हैं। इनमें 21वां दिव्य तीर्थ स्थल 'यमघंट तीर्थ' या 'यम तीर्थ' है। इसके लिए आज 'भूमि पूजन' समारोह आयोजित किया गया जिसकी कुल लागत 'वनधन योजना' के तहत 1 करोड़ 18 लाख रुपये है जिसके लिए पहली किस्त प्राप्त हो गई है। माननीय मंत्री के नेतृत्व में 'भूमि पूजन' समारोह के माध्यम से निर्माण कार्य शुरू हो गया है। AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी द्वारा संभल में बन रहे पुलिस स्टेशन को वक्फ की जमीन पर बताए जाने के आरोप पर कहा, पुलिस चौकी का निर्माण नियमों के अनुसार ही किया जा रहा है। जहां अनुमति की जरूरत थी वहां पत्र भेजे जा चुके हैं। जमीन पर दावे का कोई वैध आधार नहीं है।<br /><br />#Sambhal #ShambhuCity #YamGhantaTirth #ReligiousPlaces #VanDhanYojana #DMSambhal

Buy Now on CodeCanyon