दिल्ली: शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में ग्रामीण भारत महोत्सव का उद्घाटन किया। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि नाबार्ड के वरिष्ठ प्रबंधक भी यहां मौजूद हैं। स्वयं सहायता समूहों से लेकर किसान क्रेडिट योजना तक, अनेक पहलों की सफलता में आपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भविष्य में, देश के उद्देश्यों को पूरा करने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी। एफपीओ की ताकत से आप सभी परिचित हैं। एफपीओ की स्थापना से हमारे किसानों को उनकी फसलों के बेहतर दाम मिलने में मदद मिली है। हमें और अधिक FPO बनाने पर विचार करना चाहिए और उस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। आज, दूध उत्पादन से किसानों को सबसे अधिक लाभ मिल रहा है। हमें अमूल जैसी 5-6 और सहकारी समितियां बनाने की दिशा में काम करना चाहिए, जिनकी देशव्यापी पहुंच हो। मौजूदा वक्त में देश मिशन मोड में प्राकृतिक खेती को आगे बढ़ा रहा है।<br /><br />#pmnarendramodi #pmmodispeech #grameenbharatmahotsav #bharatmandapam #newdelhi