Surprise Me!

Prayagraj: Mahakumbh की अनूठी पहल, पहली बार कन्याएं करेंगी नियमित Arti

2025-01-05 65 Dailymotion

प्रयागराज/यूपी: विश्वभर में धर्म और आस्था की नगरी कही जाने वाली संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन शुरू हो रहा है। यह आयोजन सुरक्षित, डिजिटल, स्वच्छ और ग्रीन भी होगा। दरअसल प्रयागराज में संगम किनारे रोजाना होने वाली ‘जय त्रिवेणी जय प्रयागराज’ आरती समिति की ओर से महाकुंभ के दौरान दो महीने तक आरती कन्याओं द्वारा संपन्न कराई जाएगी। महिलाएं ही डमरू और शंख बजाने के साथ पूजा करेंगी। यह आयोजन पूरी दुनिया को सशक्तिकरण और समानता का संदेश देने का भी काम करेगा।<br /><br />#Mahakumbh2025 #Prayagraj #SangamNagar #WomenEmpowerment #KanyaAarti #DivinePrayag

Buy Now on CodeCanyon