Surprise Me!

PM Modi ने Railway के विभिन्न प्रोजेक्ट्स को लेकर बताई अपनी सरकार की प्राथमिकता

2025-01-06 0 Dailymotion

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से जम्मू कश्मीर के लिए नए रेलवे डिविजन समेत कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य भारतीय रेल पर पहले स्टेशन से गंतव्य तक की यात्रा को यादगार अनुभव बनाना है। इसे हासिल करने के लिए, देश भर में 1,300 से अधिक अमृत स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है। पिछले एक दशक में रेल संपर्क में उल्लेखनीय विस्तार हुआ है। 2014 तक, केवल 35 प्रतिशत रेल लाइनों का विद्युतीकरण किया गया था, और आज, भारत अपनी रेल लाइनों के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण को प्राप्त करने के करीब है। हमने रेलवे की पहुंच का भी लगातार विस्तार किया है। पिछले दस वर्षों में, 30,000 किलोमीटर से अधिक नई रेल पटरियां बिछाई गई हैं।<br /><br />#PMNarendraModi #pmmodispeech #jammukashmir #newrailwaydivision #jammurailwaydivision #railwayprojects

Buy Now on CodeCanyon