Surprise Me!

इंदौर की लेडी डॉन ने तलवार से काटा केक , तलवार लहराते वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

2025-01-08 36 Dailymotion

<p>इंदौर: इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बता दें कि, इंदौर पुलिस ने घातक हथियारों के साथ जन्मदिन पार्टी मनाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई का मन बना लिया है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक महिला ने अपने जन्मदिन पर हथियार के साथ वीडियो बनाकर पोस्ट शेयर की थी. वीडियो में महिला के साथ अन्य लोग हथियार से केक काटते और जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में खुद से संज्ञान लिया है. मामले में जोन 2 के एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि, ''जन्मदिन पर तलवार से केक काटते वीडियो वायरल हुआ है. मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया है. इसमें जो भी लोग संलिप्त हैं उनकी पहचान की जा रही है. उनका अपराधिक रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है. जिस महिला का जन्मदिन था उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.''</p>

Buy Now on CodeCanyon