IANS Exclusive: जयपुर/राजस्थान: पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने IANS से बात करते हुए जल समझौते को लेकर कहा कि 2002 में हरियाणा के तत्कालीन सीएम ओम प्रकाश चौटाला ने जयपुर में हुई बैठक में राजस्थान को पानी देने की प्राथमिकता पर सहमति जताई थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मौजूदा सीएम ने भी कहा है कि अगर पानी बचेगा तो राजस्थान को मिलेगा। झुंझुनू और सीकर जैसे जिलों में पानी की बेहद जरूरत है। ERCP समझौते पर कहा कि ERCP और यमुना जल समझौते के मुद्दे जनता के सामने लाए जाने चाहिए। उन्होंने पूछा कि दोनों समझौतों में क्या लिखा है और जनता को इससे कैसे लाभ होगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा, दिल्ली में देवेंद्र यादव के नेतृत्व में पार्टी की तैयारी जोरों पर है। जनता का मूड बदल रहा है। साथ ही केजरीवाल द्वारा कांग्रेस और बीजेपी के गठबंधन के आरोप को उन्होंने झूठा बताया।<br /><br />#Rajasthan #WaterCrisis #AshokGehlot #ERCP #YamunaWaterAgreement #Haryana #NavneraDam <br />