मुंबई: केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी मुंबई में अक्षय ऊर्जा पर आधारित एक वर्कशॉप में शामिल हुए। हमने यहां मुंबई क्षेत्र के मंत्री और अधिकारियों को बुलाया है। इसका उद्देश्य है कि प्रधानमंत्री जी ने जो हमको निर्देश दिया है और देश को, दुनिया को कमिट किया है कि 50% जो हमारी एनर्जी है वो 2030 तक वो गैर जीवाश्म ईंधन से होगा। वो ग्रीन एनर्जी से होगा तो इसके लिए जो कुछ भी करना है उसके लिए भारत तैयार होना चाहिए ये प्रधानमंत्री जी की सोच है। वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन अपने आप में अप्राकृतिक है। ये फोटोशूट है और कुछ नहीं है। कांग्रेस दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन नहीं बना सकती। ये कभी गठबंधन था ही नहीं।<br /><br />#pralhadjoshi #unionminister #renewableenergy #indialliance #greenenergy #pmmodi