Surprise Me!

Genome India Project को लेकर Biotechnology और Biomass पर PM Modi ने कही बड़ी बात

2025-01-09 9 Dailymotion

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिनोम इंडिया प्रोजेक्ट पर देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि किसी खास ग्रुप की विशेष परेशानी के लिए वैसे ही विशेष सॉल्यूशन या फिर प्रभावी दवाएं तैयार कर सकते हैं। मैंने सिकल सेल का उदाहरण दिया है लेकिन ये इतने तक सीमित नहीं है। भारत में अनुवांशिक रोगों यानि एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक ट्रांसफर होने वाली बीमारियों के बहुत बड़े हिस्से से आज भी हम अनजान हैं। जीनोम इंडिया प्रोजेक्ट भारत में ऐसी सभी बीमारियों के लिए प्रभावी इलाज के विकास में मदद करेगा। 21वीं सदी में बायोटेक्नोलॉजी और बायोमास का कॉम्बिनेशन बायोइकोनॉमी के रूप में विकसित भारत की बुनियाद का अहम हिस्सा है।<br /><br />#narendramodi #pmmodispeech #genomeindiaproject #biotechnology

Buy Now on CodeCanyon