Surprise Me!

Congress द्वारा GST को ‘गृहस्थी सत्यानाश टैक्स’ बताने पर Gourav Vallabh ने किया पलटवार

2025-01-10 18 Dailymotion

गुरूग्राम, हरियाणा: महाकुंभ के आयोजन को लेकर सांसद चंद्रशेखर रावण के विवादित बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे, ऐसे लोगों को तो पहले कुंभ भेजना चाहिए ताकि उन्हें कुछ सद्बुद्धि आए। पीएम मोदी के विकसित भारत मिशन पर कहा कि दुनिया में अगर कोई लाइट स्पॉट है जहां पूरी दुनिया फोकस कर रही है, आज अगर दुनिया में कोई ग्रोथ का इंजन बना हुआ है तो वो भारत देश है। इंडी गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन तो था ही नहीं, वो तो उसी दिन खत्म हो गया था जब नीतीश कुमार अलग हो गए थे, जब ममता बनर्जी अलग हो गई थी। जब शरद पवार अलग हो गए थे, ये इंडी गठबंधन नहीं…ये बेल पर बाहर लोगों का गठबंधन था। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल की ओर से दिल्ली में फर्जी वोटरों का आरोप लगाने, रविचंद्रन अश्विन के हिंदी को राष्ट्रीय की जगह आधिकारिक भाषा बताने और जीएसटी को कांग्रेस द्वारा गृहस्थी सत्यानाश टैक्स बताने पर भी गौरव वल्लभ ने प्रतिक्रिया जाहिर की।<br /><br />#gouravvallabh #bjp #mahakumbh #chandrashekharravan #indialliance #hindi #delhielection #arvindkejriwal

Buy Now on CodeCanyon