Surprise Me!

अग्निवीर बनने भिंड, निवाड़ी और शिवपुरी जिले 1006 युवाओं ने लगाई 16 सौ मीटर दौड़, 317 पास

2025-01-11 8 Dailymotion

सागर. सेना के 500 पदों के लिए बहेरिया स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित हो रही अग्निवीर भर्ती में बुधवार की तडक़े भिंड, निवाड़ी और शिवपुरी तीन जिलों के अभ्यर्थी शामिल हुए। 1600 मीटर दौड़ में 1006 युवाओं ने भाग लिया और 317 ने दौड़ पास की। दौड़ में पास होने वाले युवाओं की शारीरिक व कागजी सहित अन्य परीक्षाएं सुबह तक चलती रहीं। 7 डिग्री तापमान में सैकड़ों युवा खुले आसमान के नीचे अपनी बारी का इंतजार करते रहे। कई युवा नंगे पैर मैदान में दौड़े। वहीं गुरुवार को परीक्षा में शामिल होने के लिए छतरपुर, मुरैना, टीकमगढ़, सागर 4 जिलों के 1338 अभ्यर्थी को बुलाया गया है।

Buy Now on CodeCanyon