Surprise Me!

Viksit Bharat Young Leaders Dialogue में PM Modi के सामने अपना विजन रखेंगे युवा

2025-01-11 0 Dailymotion

दिल्ली: विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करना पीएम मोदी का विजन है। इसी कड़ी में विकसित भारत के अभियान से युवाओं को जोड़ने के मकसद से दिल्ली में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में शामिल हुए केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि कल कार्यक्रम में युवा बोलेंगे और प्रधानमंत्री सुनेंगे। राष्ट्रीय युवा दिवस इस बार विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग के रूप में मनाया जा रहा है। पिछले 2 दिन से देश की प्रतिस्पर्धाओं से निकले हुए 3,000 युवा अलग अलग विषयों पर ब्रेनस्टॉर्मिंग कर रहे हैं। उनके सपनों का भारत कैसा होना चाहिए। प्रधानमंत्री जी का विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए वो खुद क्या योगदान दे सकते हैं, उनका विजन क्या है वो कैसा विकसित भारत चाहते हैं इसलिए इस विषय के साथ प्रधानमंत्री जी के सामने दस वर्टिकल में युवा प्रेजेंटेशन करेंगे।<br /><br />#Mansukhmandaviya #viksitbharat #viksitbharatyoungleadersdialogue #viksitbharatyouth #delhinews

Buy Now on CodeCanyon