Surprise Me!

52 फीट ऊंचा Mahamrityunjay यंत्र बढ़ाएगा Maha Kumbh Mela का वैभव

2025-01-11 39 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी :दुनिया को त्याग और समर्पण के जरिये मानव उत्थान का संदेश देने वाले महाकुंभ में जनकल्याण के लिए अनुष्ठान किया जाएगा। इसमें आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा विशाल महामृत्युंजय यंत्र। संगम की रेती पर विश्व का पहला अलौकिक महामृत्युंजय यंत्र स्थापित किया जा रहा है। मंत्र के 52 अक्षरों के आधार पर इस यंत्र को आकर दिया गया है। इस महामृत्युंजय यंत्र की लंबाई चौड़ाई 52-52 फीट होगी। ऊंचाई भी 52 फीट ही रखी गई है।<br /><br />#MahaKumbhMela #MahaKumbh #MahaKumbhMela2025 #MahaKumbh2025 #Prayagraj #UP #MahamrityunjayYantra

Buy Now on CodeCanyon