Surprise Me!

सनातन धर्म पर टिप्पणी ज्ञान की कमी का परिणाम: Swami Balkanand Giri

2025-01-11 138 Dailymotion

प्रयागराज/उत्तर प्रदेश: स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने महाकुंभ 2025 को लेकर कहा कि 144 साल बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बना है। यूपी सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में इसका आयोजन बेहद प्रभावशाली हो रहा है। 2019 के कुंभ की तुलना में इस बार व्यवस्थाएं और भी बेहतर हैं। डिजिटल कुंभ के रूप में यह युवाओं को सनातन धर्म और अखाड़ों की परंपराओं से जोड़ रहा है। सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर कहा, जो लोग सनातन धर्म पर टिप्पणी कर रहे हैं उन्हें ज्ञान की कमी है। 2013 के कुंभ की तुलना पर कहा कि 2013 में सपा सरकार के समय कुंभ में कई खामियां थीं। वर्तमान में सुविधाएं बेहतर हैं। यह कुंभ डिजिटल और अत्यधिक व्यवस्थित है जिससे युवा इसे बेहतर समझ पा रहे हैं।<br /><br />#Kumbh2025 #BalakandGiri #DigitalKumbh #SanatanDharma #YogiAdityanath #UPGovernment

Buy Now on CodeCanyon