Surprise Me!

Abhay Verma ने Delhi Election में AAP की हार का किया दावा

2025-01-12 3 Dailymotion

दिल्ली: लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अभय वर्मा ने चुनावी तैयारियों पर बात करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में मैंने बहुत काम किया है। यहां मुख्य काम मेरे चुनाव जीतने के बाद ही हुए हैं। जब IGL गैस पाइपलाइन क्षेत्र के हर घर तक पहुंची तो AAP नेता हिल गए। उन्हें कोई नेता नहीं मिला इसलिए उन्हें उधार लेकर खरीदना पड़ा। उन्होंने हमारे उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं को ले लिया लेकिन फिर भी वह जीत नहीं पाएंगे। पिछले पांच सालों में किए गए काम खुद बोलते हैं।<br /><br /> #aap #aamaadmiparty #arvindkejriwal #delhielection #delhi #congress #vidhansabha #assemblyelection #bjp

Buy Now on CodeCanyon