Surprise Me!

India के युवाओं के विचार Viksit Bharat को दिशा देंगे : PM Modi

2025-01-12 2 Dailymotion

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 में भाग लिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, भारत के युवा एसी वाले बंद कमरों में बैठकर नहीं सोचते। भारत के युवा की सोच का विस्तार आसमान से भी ऊंचा है। मैं कल रात को कुछ लोगों के भेजे वीडियो देख रहा था। जिनके साथ आप सीधी चर्चा में शामिल हुए, उन अलग-अलग एक्सपर्ट्स की आपके बारे में राय सुन रहा था। मंत्रियों से बातचीत में, नीति निर्धारण से जुड़े लोगों से बातचीत में विकसित भारत के प्रति आपकी इच्छा शक्ति मैं उन चीजों में महसूस कर रहा था। यंग लीडर्स डायलॉग की पूरी प्रक्रिया से मंथन के बाद जो सुझाव निकले, भारत के युवाओं के जो विचार हैं, अब देश की नीतियों का हिस्सा बनेंगे, विकसित भारत को दिशा देंगे...।<br /><br />#PMModi #NarendraModi #ViksitBharatYoungLeadersDailogue #Delhi #BharatMandapam

Buy Now on CodeCanyon