Surprise Me!

Maha Kumbh 2025 : संगम में डुबकी लगाने Gujarat से भगवा रंग की बाइक पर महाकुंभ पहुंचे Chhotu Baba

2025-01-13 3 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी : संगम नगरी की धरती पर सनातन आस्था के महापर्व महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। पौष पूर्णिमा पर संगम में डुबकी लगाने देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचे हैं। विदेशों से भी सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे हैं। संगम तट पर चारों ओर आस्था, भक्ति और सनातन परंपरा का अभूतपूर्व दृश्य दिखाई दे रहा है। देश भर से साधु-संत भी महाकुंभ में पहुंचे हैं, जिनमें से कई अनोखे साधु हर किसी को हैरान कर रहे हैं। इन्हीं में से एक संत हैं बाइक वाले बाबा। इनका नाम है छोटू गिरी महाराज। छोटू गिरी बाबा अपनी भगवा रंग की बाइक पर गुजरात से प्रयागराज पहुंचे हैं।<br /><br />#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #MahilaSadhu #NagaSadhu #MahilaNagaSadhu

Buy Now on CodeCanyon