Surprise Me!

PM Modi ने कहा, 'भारतीय संस्कृति में 'Makar Sankranti' का महत्व है यह हम सब जानते हैं'

2025-01-14 5 Dailymotion

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय मौसम विभाग के 150वें स्थापना दिवस समारोह में पीएम मोदी शामिल हुए । इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "युवाओं को अपनी 150 साल की यात्रा से जोड़ने के लिए, IMD ने राष्ट्रीय मौसम विज्ञान ओलंपियाड का आयोजन किया, जिसमें हजारों छात्रों ने भाग लिया। यह पहल मौसम विज्ञान में उनकी रुचि को और बढ़ाएगी। मुझे इनमें से कुछ युवा प्रतिभागियों के साथ बातचीत करने का अवसर भी मिला, और मुझे बताया गया कि देश के सभी राज्यों से युवा आज यहाँ उपस्थित हैं। मैं इस कार्यक्रम में रुचि दिखाने के लिए उन्हें अपनी विशेष बधाई देता हूँ। भाग लेने वाले सभी युवाओं और विजेता छात्रों को भी हार्दिक बधाई!"<br /><br />#PrimeMinisterModi #PMModi #IndiaMeteorologicalDepartment #IMDorganized #MakarSankranti #meteorology #150yearjourney

Buy Now on CodeCanyon