Surprise Me!

Rajasthan Weather : कल हाड़कंपाने वाली सर्दी से आज राहत, जयपुर में मौसम हुआ साफ

2025-01-16 86 Dailymotion

प​श्चिमी विक्षोभ के चलते कल जयपुर में दिनभर बारिश का दौर चला। बारिश के चलते लोगों को कड़ाके की सर्दी का अहसास हुआ। बारिश के बाद घर से निकलने वाले लोगों को कड़ाके की सर्दी का अहसास हुआ और वे सर्दी में धूजते हुए नजर आए। वहीं आज सवेरे राजधानी जयपुर में थोड़ी बादलवाही है, लेकिन धूप ​निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली।

Buy Now on CodeCanyon