Surprise Me!

Mahakumbh में 9 एकड़ में लगा दिव्य ज्योति संस्थान जानें क्यों है खास!

2025-01-16 2 Dailymotion

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ मेले में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का 9 एकड़ का शिविर लगा है। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान 25 लाख से अधिक मंत्रों के जाप के साथ निर्बाध रुद्री पाठ और 33 दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन करता है। इसी कड़ी में जानकारी देते हुए दिव्य ज्योति संस्थान की साध्वी तपस्वी भारती ने बताया कि गुरु देव श्री आशुतोष महाराज जी के मार्गदर्शन में दिव्य ज्योति संस्थान एक अनूठी पहल कर रहा है। जैसा कि आप यहां देख सकते हैं कि 500 से अधिक वैदिक विद्वान मंत्रों का जाप करेंगे।<br /><br />#mahakumbh #latestnews #hindinews

Buy Now on CodeCanyon