Surprise Me!

Niranjani अखाड़े के नागा साधु ने बताया अमृत स्नान का महत्व

2025-01-16 8 Dailymotion

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ में निरंजनी अखाड़े के नागा साधु अमृत स्नान का महत्व बताते हुए कहा कि महाकुंभ में पहली योनि से लेकर चौदहवीं योनि तक, चींटियों से लेकर पौधों तक और ब्रह्मा, विष्णु और महेश जैसे देवता सभी पवित्र स्नान के लिए कुंभ में आते हैं। कुंभ अमरता के स्नान का अवसर है और यह स्नान और दान का कार्य महत्वपूर्ण है। हर 12 साल में दिव्य समय आता है और आकाशगंगा से अमृत संगम पर टपकता है, जहां भक्त डुबकी लगाते हैं।<br /><br />#mahakumbh #kumbh2025 #mahakumbh2025 #prayagraj #uttarpradesh #upnews

Buy Now on CodeCanyon