Surprise Me!

DY CM Keshav Prasad Maurya ने कहा, "यह स्वच्छता का, सुरक्षा का, संस्कृति का Maha Kumbh है..."

2025-01-16 8 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी : आस्था के पर्व महाकुंभ में 'संस्कृति का महाकुंभ' हो रहा है। इसमें देश के कई जाने-माने कलाकार संस्कृति के रंग बिखेरेंगे। मुख्य मंच गंगा पंडाल का होगा, जिसका उद्घाटन आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया। गंगा पंडाल में कार्यक्रम का शुभारंभ सुप्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन ने अपनी आवाज का जादू बिखेर कर की। यहां 24 फरवरी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चलेगा। केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि महाकुंभ 2025 का कई अलग-अलग नामों से आयोजन हो रहा है। यह स्वच्छता का महाकुंभ है, सुरक्षा का महाकुंभ है, पर्यावरण का महाकुंभ है, यह गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम की अविरलता और निर्मलता का महाकुंभ है। यह सांस्कृतिक महाकुंभ भी है...। उन्होंने बताया कि यहां कैबिनेट की बैठक होनी है, लेकिन तिथि अभी निर्धारित नहीं है।<br /><br />#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #MahilaSadhu #NagaSadhu #MahilaNagaSadhu

Buy Now on CodeCanyon