Surprise Me!

जगद्‌गुरू Shankaracharya Sadanand Saraswati महाराज का मंगल शोभायात्रा के साथ Maha Kumbh में प्रवेश

2025-01-16 8 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी : महाकुंभ 2025 में छावनी प्रवेश का क्रम रुका नहीं है। सभी 13 अखाड़े पहले ही छावनी प्रवेश कर चुके हैं। इसी क्रम में आज द्वारका शारदापीठ के अधीश्वर जगद्‌गुरू शंकराचार्य सदानंद सरस्वती महाराज का मंगल शोभायात्रा के साथ महाकुंभ प्रवेश हुआ। यह शोभायात्रा ने श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर से परेड ग्राउंड, अखाड़ा परिषद होते हुए संगम लोअर मार्ग श्री शंकराचार्य शिविर में प्रवेश किया। अखाड़े में आतिशबाजी के साथ बैंड-बाजों की धुन पर, घोड़े व ऊंट पर सवार होकर साधु-संत हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े। अग्नि अखाड़े के महामंडलेश्वर राम कृष्णानंद महाराज ने बताया कि सनातन धर्म का सबसे विराट रूप कुंभ मेले में ही दिखाया जाता है। देश-विदेश से लोग यहां आते हैं, किसी को चिट्ठी पत्री नहीं दी जाती।<br /><br />#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #MahilaSadhu #NagaSadhu #MahilaNagaSadhu

Buy Now on CodeCanyon