Surprise Me!

Damayantiraje Bhosale ने कहा, "Maha Kumbh में आकर बहुत सारे सवालों का उत्तर मिलता है..."

2025-01-16 18 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी : सतारा से बीजेपी सांसद छत्रपति उदयनराजे भोसले की धर्मपत्नी दमयंतीराजे भोसले महाकुंभ में शामिल होने संगम नगरी प्रयागराज पहुंचीं हैं। उन्होंने देश के लोगों को महाकुंभ में शामिल होने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि आत्मचिंतन का जब किसी में निर्माण होता है तो महाकुंभ में आकर बहुत सारे सवालों का उत्तर मिलता है। यहां पर आशीर्वाद तो मिलेगा ही। साधु-संतों के आसपास आने का मौका मिलता है, यह सौभाग्य की बात है। उन्होंने आगे कहा कि हम धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगा। <br /><br />#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #MahilaSadhu #NagaSadhu #MahilaNagaSadhu

Buy Now on CodeCanyon