Surprise Me!

स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को उनकी संपत्ति पर बैंकों से मिलने लगी है : पीएम मोदी

2025-01-18 5 Dailymotion

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से संवाद किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, "मैं अभी स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से बात कर रहा था। इस योजना ने कैसे उनका जीवन बदल दिया। कैसे अब उनकी संपत्ति पर उन्हें बैंकों से मदद मिलने लगी है। संपत्ति तो थी, रहते भी थे, कागज नहीं था तो समस्या का समाधान सरकार को करना चाहिए था। इसलिए सरकार ने यह कदम उठाया है। और उनके साथ संवाद में मैं देख रहा था, उनके चेहरे पर जो संतोष था, जो खुशी थी, जो आत्मविश्वास था, कुछ नया करने के जो सपने थे। कितना आनंददायक यह संवाद लगा मुझे, इसको मैं बहुत बड़ा आशीर्वाद मानता हूं। हमारे देश में 6 लाख से अधिक गांव हैं, इनमें से करीब-करीब आधे गांवों में ड्रोन से सर्वे हो चुका है...।"<br /><br />#pmnarendramodi #pmmodispeech #swamitwayojana #videoconferencing #swamitwayojanacertificate

Buy Now on CodeCanyon