Surprise Me!

पुलिस ने हत्यारों का निकाला जुलूस और लगवाए 'जुर्म करना पाप है पुलिस हमारी बाप हे' के नारे, देखें Video..

2025-01-19 696 Dailymotion

Yash Sharma Murder Case: यश शर्मा की हत्या करने वाले गिरफ्तार युवकों को पुलिस ने रविवार को तेलीबांधा में घुमाया। जहां से वे पुलिस के साथ गुजरे लोग घरों से बाहर निकलकर तालियां बजाकर पुलिस की कार्रवाई पर हरिष जताते रहे। बता दें की गली गली पुलिस ने तीनों से नारे लगवाए कि जुर्म करना पाप है पुलिस हमारी बाप हे ।और कोर्ट में पेश कर जेल भेजा दिया गया है।

Buy Now on CodeCanyon