Surprise Me!

Abhay Dubey ने Rahul Gandhi के दौरे और गोमूत्र में औषधीय गुण पर दी अपनी प्रतिक्रिया

2025-01-20 0 Dailymotion

दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा पटना में आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार से मुलाकात करने पर बीजेपी के हमले पर कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा, "बीजेपी इतनी सनकी है कि जब वो पारिवारिक रिश्ते निभाते हैं, तब भी उसका राजनीतिकरण करने की कोशिश करते हैं। बीजेपी को कभी न कभी ऐसे मामलों पर ध्यान देना बंद कर देना चाहिए। राहुल गांधी का लालू प्रसाद यादव के परिवार से निजी पारिवारिक रिश्ता है और जब भी कोई आधिकारिक बैठक या इंडिया गठबंधन के मंच पर कोई सभा होती है, तो सभी मिलते हैं।" वहीं आईआईटी मद्रास के निदेशक के इस बयान पर कि गोमूत्र में औषधीय गुण हैं इस पर उन्होंने कहा, "औषधि पर शोध करने वालों को स्पष्टीकरण देना चाहिए। अगर किसी प्रमुख संस्थान या व्यक्ति ने शोध किया है, तो वह अलग मामला है।"<br /><br />#rjd #patna #bihar #biharnews #laluyadav #congress #rahulgandhi #parliament #memberofparliament #indialliance #IITMadrasDirector #AbhayDubey #cowurine

Buy Now on CodeCanyon