Surprise Me!

पन्ना में चला प्रशासन का बुलडोजर, प्रशासन के साथ हुआ नोकझोंक

2025-01-20 3 Dailymotion

<p>पन्ना: पहाड़ी खेड़ा मार्ग चौड़ीकरण को लेकर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4 गल्ला मंडी में प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया. जिसको लेकर मकान मालिक और प्रशासन के अधिकारियों के बीच नोकझोंक हुआ. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और समझाइश देकर मामला शांत किया. मकान मालिक दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि "हमारे मकान का सिर्फ 90 सेंटीमीटर अतिक्रमण में आ रहा है, लेकिन प्रशासन द्वारा करीब 9 फीट अंदर तक मकान तोड़ा जा रहा है. मेरी मांग है कि यदि प्रशासन को हमारी जमीन चाहिए है, तो उसका अधिग्रहण करें और हमें उसका उचित मुआवजा दे. वहीं, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशि कपूर गढ़पाले ने कहा "पूर्व में इनका मकान तोड़ने का नोटिस दिया गया था इनका मकान अतिक्रमण में फंस रहा था पर उनके द्वारा खुद मकान को नहीं तोड़ा गया आज नगर पालिका की टीम द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है."</p>

Buy Now on CodeCanyon