प्रयागराज ( यूपी ) - प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया गया है। इसके चलते प्रयागराज के नगर देवता वेणी माधव के मंदिर में भी चहल-पहल लगातार बढ़ती जा रही है। इस दौरान लगातार श्रद्धालु वेणी माधव के मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए आ रहे हैं। श्रद्धालु पुनीत पाठक ने बताया कि ये प्रयागराज के नगर देवता हैं। बिना इनके दर्शन के त्रिवेणी में स्नान का फल नहीं मिलता। वहीं मंदिर के पुजारी का कहना है कि नगर देवता त्रेतायुग से विराजमान हैं। भगवान राम ने वनवास जाने से पहले इनकी पूजा की थी ।<br /><br />#MAHAKUMBH #PRAYAGRAJ #SANGAM<br />