Surprise Me!

सलूंबर में लेपर्ड की दस्तक, लोगों का बाहर निकलना बंद; वन विभाग की टीम ने शुरू किया रेस्क्यू

2025-01-22 282 Dailymotion

सलूम्बर के नागदा बाजार में बुधवार सुबह एक लेपर्ड घुस आया। लेपर्ड दिखने पर लोगों में दहशत फैल गई। शोर मचाने पर लेपर्ड तेजी से भागा और घर की छतों पर इधर-उधर भागता रहा। लेपर्ड बाजार में ही एक घर की छत पर मौजूद है। उसे पकड़ने के लिए उदयपुर से वन विभाग की टीमें आ गई हैं।

Buy Now on CodeCanyon