Surprise Me!

swm news...तीन साइबर ठग पकड़े, एक नाबालिग भी शामिल, चार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज

2025-01-23 11 Dailymotion

मलारना डूंगर. अंधेरी रात में सुनसान जगह बैठकर मोबाइल फोन से ऑनलाइन ठगी करने के आरोप में पुलिस ने तीन साइबर ठगों को पकड़ा है। इनमें एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल है। चौथाआरोपी पुलिस को गच्चा देकर भागने में सफल रहा। हालाकि पुलिस को उसका मोबाइल फोन मिल गया। जिसमें ऑनलाइन ठगी से जुड़ा डाटा मिला है। मोबाइल फोन के अधार पर पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है। पुलिस ने चारों को नामजद करते हुए साइबर ठगी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों से दो बाइक भी जब्त की है।<br /><br />यह हुए गिरफ्तार<br />साइबर ठगी के आरोप में पुलिस ने दिलराज पुत्र हरकेश मीना तथा गोलू पुत्र श्रीलाल मीना निवासी भारजा नदी को गिरफ्तार किया है। वहीं विधि से संघर्षरत एक बालक को भी निरुद्ध किया है। पुलिस चौथे आरोपी विजेन्द्र उर्फ विजय पुत्र मनकेश मीना निवासी भारजा नदी की तलाश कर रही है।<br /><br />ऐसे आए पकड़ में<br /><br />पुलिस के अनुसार भाड़ौती पुलिस चौकी प्रभारी हरिलाल बुधवार रात थाना इलाके में गश्त करते हुए दिवाड़ा ढोला के पास पहुंचे। जहां मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग मलारना डूंगर-भूखा गांव के बीच एक स्थान पर बाइक खड़ी कर एक तरफ बैठे हैं। अनजान लोगों से मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। इस पर मलारना डूंगर से दो कांस्टेबलों को बुलवा कर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई। जहां दो बाइक खड़ी दिखाई दी। पास ही चार जने मोबाइल फोन चला रहे थे। अचानक पुलिस को देख एक यवुक मोबाइल फोन को फेंक कर अंधेरे में भाग गया। जबकि तीन लडक़े वहीं खड़े रहे। जिन्होंने पुलिस को देखक मोबाइल फोन छुपाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। आरोपियों ने पुलिस के सामने नजरे नीची करली। इनसे रात में सुनसान जगह बैठने का कारण पूछता बताया कि विभिन्न सोशल मीडिया जाइट्स के माध्यम से लोगों से सम्पर्क कर ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने इनसे मोबाइल फोन जब्त कर लिए। पकड़ कर थाने लाए। जहां पूछताछ के बाद दो यवुकों को गिरफ्तार किया तथा एक नाबालिग होने से उसे निरुद्ध किया गया।<br />तीन बैंक खाते किए फ्रीज<br />पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पड़ताले में आरोपियों के सवाईमाधोपुर, मलारना डूंगर तथा गंगापुरसिटी की अलग-अलग बैंकों में तीन खाते होने की बात सामने आई है। इस पर उक्त तीनों बैंकों के खातों को फ्रीज करवा दिया गया है। मेबाइल फोनों का डाटा खंगाला जा रहा है। इन मोबाइल फोनों का कुछ डाटा पहले से डिलिट भी किया गया है। पुलिस इसे रिकवर करने का प्रयास कर रही है।<br /><br />इनका कहना है<br /><br />दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। तीन बैंक खाते फ्रीज किए हैं। खातों में लेनदेन की जांच की जाएगी। मोबाइल फोनों का डाटा भी खंगाल रहे हैं। अलग-अलग तरीके से ठगी के साक्ष्य मिले हैं। चार को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज की है। इनमें एक नाबालिग भी है।<br />जितेन्द्र सोलंकी<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon