Surprise Me!

Mahakumbh में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बना Gaming Zone

2025-01-23 29 Dailymotion

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ की चर्चा तो देश के कोने-कोने में हैं, साथ ही विदेश में भी इस भव्य महाकुंभ और इसके आयोजन की गूंज है। सोशल मीडिया पर कभी महाकुंभ में आए बाबाओं की बात होती है तो कभी यहां पर निराले श्रद्धालुओं की। इसी विशेष चर्चाओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है संगम नगरी में बना फन स्पेस नाम का गेमिंग जोन। यह तो सभी को पता है कि महाकुंभ में पवित्र संगम डुबकी लगाने के लिए लोग दूर-दूर से ट्रेनों से पहुंच रहे हैं और घने कोहरे के चलते ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं। इसी समस्या का समाधान निकालते हुए प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर गेमिंग जोन बनाया गया है।<br /><br />#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #playzone #gaminzone #funspace #railway #prayagraj_railway

Buy Now on CodeCanyon