Surprise Me!

दिखावा बनी अन्नपूर्णा रसोइयां, 9 रसोई में से 3 पर ताला अब 6 में ही मिल रहा खाना

2025-01-24 110 Dailymotion

हिण्डौनसिटी. ग्रामीण क्षेत्र के बाद अब शहर में भी श्री अन्नपूर्णा रसोई सिमटने लगीं हैं। जरुरतमंद को आठ रुपए में पौष्टिक भरपेट भोजन देने वाली इन रसोइयों संख्या कम हो गई है। शहर में 6 स्थानों पर ही श्री अन्नपूर्णा रसोई संचालित हो रहीं हैं। जबकि तीन स्थानों पर संचालित होने वाली रसोइयां 8 माह से बंद है। गड़बड़ी के चलते ब्लैक लिस्ट हुई इन रसोइयों के स्थान पर दूसरी रसोइयां प्रारंभ नहीं हुई हैं। ऐसे में संबंधित क्षेत्र के जरुरतमंद लोगों को सस्ते भोजन के लिए शहर में दूरस्त रसोई में भोजन करने जाना पड़ता है।

Buy Now on CodeCanyon