चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के महासचिव अभय चौटाला ने कांग्रेस विधायकों के हरियाणा के सीएम के मंच साझा करने और उनकी सराहना पर कांग्रेस पर तीखा हमला किया। अभय ने आरोप लगाया कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी के साथ मिले हुए हैं और बीजेपी को सत्ता में बनाए रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हुड्डा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में गलत तरीके से टिकट बांटे जिससे बीजेपी को फायदा हुआ। उन्होंने कांग्रेस विधायकों पर जनता और पार्टी के साथ विश्वासघात का आरोप लगाया जो बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बजाय उसकी सराहना कर रहे हैं। दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस ने आप को कमजोर करने के लिए खेल खेला और बीजेपी को फायदा पहुंचाया। हरियाणा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर भी निशाना साधते हुए कहा कि किसानों को ओलावृष्टि का मुआवजा नहीं मिला और सरकार के मंत्री खुद विकास न होने की बात स्वीकार रहे हैं।<br /><br />#AbhayChautala #CongressVsBJP #HaryanaPolitics #INLD #BhupinderHooda #DelhiElections