अजमेर, राजस्थान: अजमेर शरीफ दरगाह में हिंदू मंदिर का दावा करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर गगवाना गांव के पास अज्ञात हमलावरों के द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस और एफएसएल की टीमें घटना की जांच कर रही हैं। एएसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया, "सुबह विष्णु गुप्ता ने सूचना दी कि एक बाइक सवार ने उनकी कार पर फायरिंग की है। हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची, और एफएसएल टीम भी पहुंची। लिखित शिकायत दर्ज होने के बाद आगे की जांच आगे बढ़ेगी।"<br /><br />#Rajasthan #HinduSena #VishnuGupta #Hindutemple #AjmerDargahSharif #PoliceandFSL #ASP #DeepakKumarSharma<br />