Surprise Me!

Western Railway Mahim और Bandra stations के बीच mega block के चलते स्टेशनों पर यात्री हो रहे परेशान

2025-01-25 5 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: 25 जनवरी, 2025 को पश्चिम रेलवे माहिम और बांद्रा स्टेशनों के बीच पुल संख्या 20 के पुनर्निर्माण के लिए मेगा ब्लॉक किया गया है। ब्लॉक के दौरान 275 लोकल ट्रेन सेवाएं रद्द की जाएंगी और 150 सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित होंगी। एक रेल यात्रियों ने बताया, "आज ट्रेन देरी से चल रही है, लेकिन मैं आपको यह बता दूं, भले ही आपने लाइव देखा हो, रिकॉर्ड किया हो, स्थिति क्या है? जैसे कांदिवली ठीक है, मलाड भी, गोरेगांव भी, और बोरीवली भी। हम यहां घंटों से खड़े हैं और कोई भी सुचना नहीं दी जा रही है।"<br /><br />#Passengers #stations #megablock #WesternRailwayMahim #Bandrastations #Mumbai #Maharashtra #trainservices

Buy Now on CodeCanyon