Surprise Me!

Maha Kumbh 2025 : 2500 से ज्यादा Drones ने आकाश में दिखाए विहंगम दृश्य, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

2025-01-25 28 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी : संगम नगरी में महाकुंभ का दिव्य और भव्य आयोजन चल रहा है। यूपी दिवस के मौके पर महाकुंभ नगर के आसमान में विहगंम दृश्य देखने को मिले। ड्रोन शो में 2500 ड्रोन्स ने आसमान में मनमोहक कलाकृतियां बनाकर श्रद्धालुओं को अभूतपूर्व अनुभव दिया। इस दौरान समुद्र मंथन, भगवान शिव का विषपान और अमृत कलश निकलने के दृश्य का सजीव चित्रण किया गया। इस ड्रोन शो के दौरान आकाश में महाकुंभ की गाथा भी प्रदर्शित की गई। त्रिवेणी घाट पर लोगों को महाकुंभ की जीवंत अनुभूति हुई। इन दृश्यों को देखकर बड़ी संख्या में दर्शक मंत्रमुग्ध नजर आए।<br /><br />#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #DroneShow

Buy Now on CodeCanyon